लखीमपुर खीरी : ग्राम बेलवा स्थित बालाजी मंदिर में अज्ञात लोगों ने मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त

गोला गोकर्णनाथ – तहसील गोला के ग्राम बेलवा में गांव के बाहर स्थित वीर बाबा के स्थान पर बने बालाजी मंदिर और माता जी के मंदिर पर कुछ अराजकतत्वों ने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है यह घटना शुक्रवार बीती रात की बताई जा रही है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही थाना हैदराबाद की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है माहौल को बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और एसडीएम गोला विनोद गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। ग्राम वासियों ने इस घटना का कडा विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामवासियों का शांत कराया। ग्रामवासियों ने माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment