गोला गोकर्णनाथ –
गोला डिपो के ए आर एम महेश चंद्र कमल ने बताया कि 15 बसों का कार्यकाल पूरा हो गया है, अप्रैल के पहले हफ्ते में इन बसों की नीलामी कर दी जाएगी,और इनके संचालन पर रोक लगा दी जाएगी,नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई बसे मिल जाएगी, डिपो के पास पर्याप्त संख्या में बसे हैं ऐसे में कोई भी रूट प्रभावित नहीं होंगे,गोला डिपो की 15 रोडवेज बसों की समय सीमा पूरी हो गई है अप्रैल के पहले हफ्ते में इन बसों की नीलामी की जाएगी।
वर्तमान में निगम की 100 से ज्यादा बसें और अनुबंध की 25 से ज्यादा बसे हैं जो दिल्ली हरिद्वार पीलीभीत बरेली लखनऊ कानपुर अयोध्या आदि मार्गों पर चलती हैं निगम की बसें लंबी दूरी जबकि अनुबंध की बसें लोकल स्तर पर चलाई जाती हैं।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता