द दस्तक की एक नई दस्तक : गोला गोकर्णनाथ – मिशन सामाजिक परिवर्तन के पदाधिकारियों ने वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो/ऑडियो/ फोटो/लेख आदि के प्रसार के विरुद्ध राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। वर्तमान समय में विशिष्ट प्लेटफार्म जैसे युटुब,फेसबुक, इंस्टाग्राम,टेलीग्राम आदि पर अश्लील सामग्री वीडियो/ऑडियो/ फोटो/लेख आदि का प्रसार तेजी से हो रहा है, ऐसी सामग्री आसानी से नाबालिगों तक पहुंच रही है जो उनकी मानसिक स्थिति और नैतिकता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है इस प्रकार की सामग्री का प्रसार साइबर अपराध और अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। सामाजिक संस्था “मिशन सामाजिक परिवर्तन”, “दलित शोषित जागरुकता मंच” व “बहुजन क्रांति वैचारिक जागरुकता मंच” ने मिलकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय गोला के माध्यम से देते हुए सोशल मीडिया से अश्लील सामग्री की निगरानी और हटाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की व अश्लील सामग्री के प्रसार में शामिल व्यक्तियों समूहों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तथा साइबर क्राईम सेल को सक्रिय कर इस पर तुरंत कार्रवाई एवं जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ऐसी सामग्री के दुष्प्रभाव के प्रति शिक्षित कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मिशन सामाजिक परिवर्तन के अध्यक्ष(अधिवक्ता) रमाकान्त चौधरी,अधिवक्ता विवेक कुमार गौतम,अधिवक्ता अशर्फीलाल गौतम,अधिवक्ता विक्रम सिंह,अधिवक्ता खलील अहमद ,अधिवक्ता सरजीत कुमार,अधिवक्ता मनोज रावत,अनुज कुमार गौतम,अधिवक्ता संतोष भारती सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता