लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ – छोटी काशी गोला के ऐतिहासिक चैती मेले का हुआ भव्य उद्घाटन…..

गोला गोकर्णनाथ –
ढोल नगाड़ों के साथ विधायक, डीएम, एसपी ने किया छोटी काशी गोला के ऐतिहासिक चैती मेला का उद्घाटन…
नगर के मेला मैदान के प्रथम गेट पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की उपस्थिति में आचार्य लवकुश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा से पूजन कराकर 120 वर्ष प्राचीन चैती मेला का उद्घाटन कराया।उसके बाद अतिथियों ने मेला का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाएं परखीं और मेला प्रबंधन का निरीक्षण किया। अतिथियों ने सांस्कृतिक मंच पर दीप जलाकर श्री रामचरितमानस सुंदरकांड का शुभारंभ कराया। सुंदरकांड पाठ बृजेश तिवारी एण्ड ब्रदर्स पार्टी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने स्वच्छता समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल, अशोक सक्सेना, विनायक श्रीवास्तव एवं मिलिंद शुक्ला को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।
जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा ऐतिहासिक चैती मेला जनपद की धरोहर है, सभी को सफल बनाना चाहिए तथा गोला नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता मे मण्डल में प्रथम स्थान पाया है,इसके लिए पालिकाध्यक्ष सहित सभी को बधाई।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने चैती मेला को निडर होकर देखने की बात कही।
ऐतिहासिक चैती मेला के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने कहा ,” चैती का मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत है इसको भव्यता देना हम सबकी जिम्मेदारी है। संचालन विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य कल्याण समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुज खरे ने किया।‌ पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि चैती मेला छोटी काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है।
इस मौके पर एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीओ गवेंद्र गौतम, डॉ निर्मल सिंह, डॉ अंजू भोगल, प्रोफेसर पंकज सिंह, शत्रोहन मिश्रा, अरुण अवस्थी, रविंद्र कटियार, धीरज बाजपेई आदि मौजूद रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment