लखीमपुर खीरी: गोला गकर्णनाथ विद्या निकेतन इंटर कॉलेज का छात्र बना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ?

स्थानीय विद्यालय वि०कु०स्मा० सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज, गोला गोकर्णनाथ के पूर्व छात्र ईशांत शुक्ला इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद पर चयनित हुये हैं । इन्होने कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) जिसका आयोजन 25 जनवरी 2025 को किया गया था में अखिल भारतीय स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त किया है । ज्ञात हो कि होनहार ईशांत शुक्ला ने यह परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में पास की है । कक्षा 1 से इण्टरमीडिएट तक के संस्थागत छात्र रहे ईशांत शुक्ला ने हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2018 में 88.5% अंक एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 में 84.4 % अंक प्राप्त किये थे। तत्पश्चात इन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज से गणित, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विषयों के साथ वर्ष 2023 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की ।

ईशांत शुक्ला के पिता श्री बृजेश शुक्ला सेल्स मैनेजर एवं माता श्रीमती सीमा शुक्ला गृहिणी हैं। इनकी बहन श्रुति शुक्ला एवं भाई तुषार शुक्ला (शिक्षक) ने इसी संस्था में इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा गृहण की है ।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्राचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने ईशांत शुक्ला को स्मृति चिन्ह एवं माता -पिता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया व उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य के लिये शुभकामनाये दी । ईशांत शुक्ला ने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है । साथ ही उन्होंने छात्र /छात्राओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाने का भी आग्रह किया ।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता