लखीमपुर सदर विधानसभा के अंतर्गत सदर ब्लॉक सभागार में लोकमाता पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा ने संबोधित किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा जी ने पूज्यदेवी अहिल्याबाई होल्कर पर प्रकाश डालते हुए बताया पूज्य देवी अहिल्याबाई होल्कर मात्र एक साधारण गृहिणी से भारत माता की सच्ची सेविका तक के उनके अद्वितीय यात्रा क्रम ने राष्ट्र को एकता, सांस्कृतिक चेतना व सनातन मूल्यों के सूत्र में पिरोया।मंदिरों के जीर्णोद्धार से लेकर न्यायपूर्ण, समावेशी एवं धर्मसम्मत शासन तक माता अहिल्याबाई का जीवन सनातन नारी शक्ति की प्रेरणा है। उनकी 300वीं जन्मशताब्दी हम सभी के लिए राष्ट्रधर्म, सेवा और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का आह्वान है आदि बातें संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सन्तोष कुमारी,अशोक अवस्थी,बीडीओ श्री ज्ञानेन्द्र सिंह जी तथा खीरी मंडल अध्यक्ष श्री नीरज सिंह जी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेl
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता