लखीमपुर खीरी – थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 368/2025 धारा 305ए/331(4) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी की घटना का मात्र 48 घण्टे में सफल अनावरण करते हुये कुल 9,11,570 रुपए प्रकाश में आये अभियुक्त शिवम वर्मा पुत्र राजकिशोर वर्मा के मकान से किया गया बरामद। दिनाँक 03/04.05.2025 की रात्रि में वादी श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व० राजेश कुमार मिश्रा नि० मो० अर्जुनपुरवा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी की मेडिकल ऐजेन्सी सेठघाट रोड प्रकाश नगर पर उन्ही की दुकान पर काम करने वाले शिवम वर्मा पुत्र राजकिशोर वर्मा नि० मो० बरखेरवा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी द्वारा रात्रि मे करीब 03.30 बजे दुकान में रखा हुआ करीब 965000 रुपए नगद व दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर दुकान में लगे लकडी के दरवाजे के ऊपर बने जंगले से घुसकर सीढी लगाकर नगद रूपया व डीवाआर चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में स्थानीय पर मु0अ0स0 368/2025 धारा 3050/331(4) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज से कोतवाली सदर के कुशल नेतृत्व में 48 घंटे में सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त शिवम वर्मा पुत्र राजकिशोर वर्मा नि० मो० बरखेरवा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी का नाम प्रकाश में आया जिसके घर से आज मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नगद कुल 911570 रूपये बरामद हुये हैं तथा प्रकाश में आया हुआ अभियुक्त शिवम वर्मा उपरोक्त मौके से भाग गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है यथा शीघ्र अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 श्री सुनील कुमार तिवारी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी,उ०नि० तृप्ति थाना कोतवाली सदर जिला खीरी,हे0का0 रामभवन यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी,का0 सुनील कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी,का0 जॉनी कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी,म0का0 कृष्मा देवी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी,म0का0 शिवानी अवस्थी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी रहे।
लखीमपुर खीरी : सदर पुलिस ने 48 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा
