गोला गोकर्णनाथ – गोला गोकर्णनाथ में अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में गोला गोकर्णनाथ स्टेशन का उदघाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गोला विधायक श्री अमन गिरी जी रहे। अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाना और आधुनिक बनाना है इस अमृत भारत स्टेशन योजना में स्टेशनों के निरंतर विकास के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण है इसमें विभिन्न स्टेशन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान बनाना और उन्हें चरणों में क्रियान्वित करना शामिल है इन सुधारो में स्टेशन की पहुंच को बेहतर बनाना,प्रतीक्षा क्षेत्र शौचालय की सुविधा,आवश्यकतानुसार लिफ्ट और एसकेलेटर की स्थापना,स्वच्छता,मुफ्त वाईफाई की पेशकश,एक स्टेशन एक उत्पाद जैसी पहलों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क स्थापित करना,यात्री सूचना प्रणाली को बढ़ाना और प्रत्येक स्टेशन की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करना आदि शामिल है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा वंदना गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू,ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा,अवधेश मिश्रा ,विनोद वर्मा,शिव मंदिर अध्यक्ष जनार्दन गिरी,राम मोहन सोनी,पंकज गुप्ता,भोली गिरी,विजय मिश्रा,पवन गुप्ता, सुरजनलाल वर्मा,रेलवे अधिकारी आरके सिंह,रजनीश गुप्ता व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता