लखीमपुर खीरी – मातृ दिवस पर महिला कांस्टेबल ने बच्ची संग निभाई ड्यूटी मदर्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहले ग्रीस देश में हुई थी और अब यह दुनिया के हर हिस्से में मनाया जाता है हर मां अपने बच्चों के लिए जीवन भर समर्पित रहती है मां के त्याग की गहराई को मापना किसी के लिए भी संभव नहीं है और ना ही हम अपनी मां के अमूल्य उपकारों और प्यार का ऋण चुका सकते हैं।मातृ दिवस के अवसर पर जब हर कोई मां की ममता को शब्दों में समेटने की कोशिश कर रहा था तब लखीमपुर खीरी से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने मां शब्द की गहराई को और भी अधिक गौरवान्वित कर दिया है यह तस्वीर कोतवाली सदर में तैनात महिला कांस्टेबल प्रियंका शुक्ला की है जिन्होंने ड्यूटी और मातृत्व दोनों जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वाह कर एक नई मिसाल पेश की। कांस्टेबल प्रियंका शुक्ला वर्तमान में कोतवाली सदर में कार्यरत हैं मातृत्व का यह सफर उनके लिए तब और भी खास बन गया जब ढाई साल की मासूम बेटी यशिका शुक्ला को उन्होंने अपने कंधे से लगाकर ड्यूटी निभाते देखा गया।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता