लखीमपुर खीरी : लखनऊ सहित कई शहरों में नजर आया चाँद, आज मनाई जा रही ईद

लखनऊ सहित कई शहरो में नजर आया चाँद कल 31 मार्च को मनाई जाएगी ईद….
गोला गोकर्णनाथ –
गोला जमा मस्जिद के मौलाना व नूरी मस्जिद ऐटा के मौलाना नासिर अली खातिबो ने बताया राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में चांद देखा गया है,और आज मनाई जा रही ईद.
देश के कई हिस्सों में चांद देखने की पुष्टि हो गई है,रविवार शाम लखनऊ सहित कई शहरों में चांद दिखने के बाद पूरे भारत में आज मनाई जा रही ईद.
चाँद दिखने के साथ ही शव्वाल महीने की शुरुआत हो गई है,30 दिनों के रोजे के बाद रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो गया है, और शव्वाल शुरू हो गया है,यह इस्लामी कैलेंडर का दसवां महीना है जो रमजान के खत्म होने के बाद आता है.
ईद पर लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और मीठी सेवाइयों के साथ ही तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं.
ईद के दिन लोग महीने भर रोजा रखने के बाद पूरे दिन खाने पीने की शुरुआत करते हैं,मस्जिदों में खास नमाज अदा की जाती है, बड़े छोटे बच्चों को ईदी देते हैं, और लोग एक दूसरे के घर मिलने के लिए जाते हैं,ईद उल फितर के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment