लखीमपुर खीरी : रंग बिरंगी फसाड लाइटों से जगमगाता मैलानी जंक्शन

लखीमपुर खीरी :
गोला गोकर्णनाथ-
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित मैलानी जंक्शन में पहले चरण का कार्य पूर्ण हो गया है,पहले चरण में मुख्य प्रवेश द्वार,कोच गाइडेंस सिस्टम,लाइटिंग का कार्य,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,शौचायलयों का आधुनिकीकरण,प्रवेश द्वार आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है,सुंदरीकरण के तहत कराए गए कार्यों से रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार रात में दूधिया और जगमगाती व रंग बिरंगी फसाड लाइटों से जगमगाने लगा है…
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment