लखीमपुर खीरी : गोला सदर चौराहा पर हीटवेव से राहत के लिए पहल का हुआ शुभारंभ

गोला गोकर्णनाथ – भीषण गर्मी व तपती धूप से आमजन को राहत देने के उद्देश्य से आज सदर चौराहा गोला पर उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन श्री सुरजन लाल वर्मा जी के द्वारा कूलिंग प्वाइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कूलिंग प्वाइंट की सुविधा लगातार बढ़ती गर्मी व तेज धूप से राहगीरों, श्रमिकों,रिक्शाचालकों और जरूरतमंदों को भीषण गर्मी में ठंडक और राहत देने के लिए समर्पित है। इस कूलिंग प्वाइंट में कूलर व पानी पीने के लिए वाटर कूलर व बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। इस कूलिंग प्वाइंट की गोला नगरवासियों ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की है।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा,अनुराग गुप्ता,दानिश खान, धर्मेंद्र वाल्मीकि,सुशील कुमार,विजय मिश्रा सहित गोला नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment