लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ – गोला नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री रवि प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ


गोला गोकर्णनाथ –
गोला नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री रवि प्रकाश अग्रवाल जी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम रविवार को बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ…
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा टैनी जी रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री ने कहा सभी का जीवन खुशियों और आनंद से भरा रहे,और सभी के जीवन में सुख शांति बनी रहे,जो लक्ष्य आप सब ने तय किए हैं,आप सब अपने लक्ष्यो को प्राप्त करें मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है आदि बातें कहीं, और सभी को होली की शुभकामनाएं दी,और उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों व नगर से आए गणमान्य व्यक्तियों के साथ फूलों की होली भी खेली जो आकर्षण का केंद्र रही।
समारोह को नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल आदि नेताओं ने भी समारोह को संबोधित किया….
समारोह में आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा भक्ति गीतों पर अतिथियों का मन मोह लिया व उन्हें थिरकने व तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में मैलानी नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी,ठाकुर प्रसाद गंगवार,केशव अग्रवाल, दौलत अग्रवाल,विजय माहेश्वरी, मुन्ना लाल अवस्थी,डॉक्टर आशुतोष गुप्ता,प्रीति वर्मा, अवधेश सिंह,पुष्पा सिंह,अनुज सिंह,गोपाल दीक्षित,गौरी पाण्डेय और गोला नगर वासी हजारो की संख्या में उपस्थित रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment