गोला गोकर्णनाथ –
नवरात्रि के छठे दिन माता दुर्गा के छठे स्वरूप माँ कात्यायनी की पूजा विधि विधान से की गई और मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए माता रानी का भक्तों ने पाठ किया और मातारानी को उनके पसंदीदा पकवान का भोग भी लगाया,ऐसी मान्यता है की माता रानी के इस स्वरूप को शहद और शहद से बने पकवानों का भोग लगाया जाता है,इसी के चलते भक्तों ने आज शहद से बनी खीर का भोग लगाया,मंदिरों में भक्तों का अपार जन सैलाब उमडा देखा गया,सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारे देखी गई जो शाम तक जारी रही, मंदिरों में घंटा और घड़ियाल की धुनों और मातारानी के जयकारो से पूरा मंदिर गूंजायमान हो उठा और लोग भक्ति भाव में डूबे नजर आए,घरों में भी लोगों ने सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनौती मांगी और मां दुर्गा की आरती की,घर से लेकर मंदिरों तक में मां के जयकारे गूंजे,घरो व मंदिरों में शाम को आरती व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया…
गोला नगर के प्रमुख मंदिरों में मां दुर्गा मंदिर,रक्षा देवी मंदिर,मां मंगला देवी मंदिर,कंजा बरमबाबा,फूल बाबा आश्रम इन सभी मंदिरों पर भक्तों का अपार जन सैलाब उमडा देखा गया…
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता