लखीमपुर खीरी : देश के पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हो गोला गोकर्णनाथ

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टैनी को ज्ञापन देने वाले पदाधिकरियों में छोटी काशी गोला विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री लोकेश कुमार गुप्ता और महामंत्री श्री महेश कुमार पटवारी मुख्य रूप से शामिल रहे।
गोला नगर की सामाजिक संस्था छोटी काशी विकास संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भारत पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष सांसद संबित पात्रा और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को ज्ञापन देकर गोला गोकर्णनाथ छोटी काशी को भारत वर्ष के पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शिव जी की प्रिय नगरी प्रथ्वी में विलीन हुई पुण्य सलिला सरस्वती तट पर बसी हुई है। वराह पुराण में मृग रूप धारी शिव जी के श्रृंग का मूल भाग भगवान विष्णु जी द्वारा यहां स्थापित है,जो गोकर्णेश्वर शिव के नाम से पूजित है,शिव मंदिर कोटवारा रियासत के मुस्लिम राजा ने निर्मित करवाया था,शिवजी का वर्णन शिव पुराण ,कूर्म पुराण, पद्म पुराण, वामन पुराण, महाभारत आदि में मिलता है।

प्राचीन धार्मिक नगरी होने के कारण यहां प्रत्येक अमावस्या को मेला लगता है,इसके अलावा सावन,चैत्र और महाशिवरात्रि को बड़े मेले लगते हैं, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं,काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट से अपने कंधे पर कांवड़ रखकर पैदल चलकर आते हैं।शिव नगरी चारों ओर सुरम्य वन श्रृंखलाओं से घिरी हुई है,यहां के वन में लोमड़ी ,सियार, हिरण बारहसिंगा, तेंदुआ,बाघ सहित काफी संख्या में पशु विभिन्न प्रकार के नाग और सर्पों की प्रजातियां तथा सुंदर पक्षी देखने को मिलते हैं,जो पर्यटकों का आकर्षण और मनोरंजन का केंद्र हैं। ज्ञापन में लिखा गया है कि समिति की मांग पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस धर्मस्थल की महत्ता को दृष्टिगत रखकर यहां गोकर्ण कॉरिडोर स्वीकृत किया है,प्रदेश का पर्यटन विभाग कॉरिडोर का निर्माण करवा रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कॉरिडोर का भूमि पूजन और शिलान्यास कर चुके हैं। ज्ञापन में पंच तीर्थ और प्राचीन स्थलों का भी है जिक्र।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment