गोला गोकर्णनाथ
विश्व टी.बी दिवस के अवसर पर जागरूकता संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी एवं तरूणोदय यूथ क्लब गोला के संयुक्त तत्वावधान में न्यू पैरामाउंट कंपटीशन क्लासेस गोला में किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर आलोक वर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्चना अनुराग वर्मा, एवं पटेल सुशील वर्मा, संदीप कुमार के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात पटेल सुशील वर्मा ने बताया कि 24 मार्च 1882 को डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने टी बी का कारण बनने वाले मिक्रोबैक्टेरिम ट्यूबरक्लोसिस की खोज की घोषणा की थी इसलिये यह दिन टी बी के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। मुख्य अतिथि डॉ आलोक वर्मा ने क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं से सहयोगात्मक भूमिका निर्वाहन करने का आव्हान किया। डॉ. अर्चना अनुराग वर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को संचारी रोगों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता करनी चाहिए। स्वयंसेवक संदीप कुमार ने क्षय रोग मुक्त भारत बनाने में युवाओं की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया। करके मैं आयोजित भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपने विचार रखें | जिसमें अलंकृता शुक्ला प्रथम स्थान, सोनी पाल को द्वितीय,एवं कशिश गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त किया| एवं सांत्वना पुरस्कार मुक़ीद अली को प्राप्त हुआ।
समस्त विजेता प्रतिभागियों को अतिथि गणों के द्वारा पुष्कृत किया गया |
कार्यक्रम का संचालन युवा स्वयंसेवक संदीप वर्मा ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक परिवार एवं छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता