गोला गोकर्णनाथ –
गोला लखीमपुर नेशनल हाईवे मार्ग ग्राम केशवपुर में एक मारुति वैन में गैस रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर अचानक से फट गया,जिससे वहां पर भगदड़ मच गई,देखते ही देखते आग ने ज्वालामुखी का रुप ले लिया, सिलेंडर फटने पर आग़ की लपटों ने पांच दुकानों को अपना निशाना बनाया, बृहस्पतिवार की शाम को ग्राम केशवपुर स्थित इमरान की जूते चप्पल की दुकान पर गैस रिफिलिंग का कार्य होता है,एक मारुति वैन में एलपीजी सिलेंडर से गैस भरी जा रही थी, इसी दौरान अचानक गैस भरते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई,और तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया,देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमरान की दुकान पर कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे जो एक-एक करके फटने लगे,और यह काफी दूर जाकर गिरे,जिससे वहां पर अपरा तफरी मच गई।
इस हादसे में इमरान की दुकान के पास चार और दुकानो को अपना निशाना बनाया,जिसमें मनोज का होटल,टेलर की दुकान,परचून की दुकान और एक पान की दुकान जलकर राख हो गई।
इस घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है,सूचना पर पहुंचे गोला फायर स्टेशन इंचार्ज सुरेंद्र सिंह शिंदे के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग़ पर काबू पाया।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता
लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ – गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन का फटा सिलेंडर पांच दुकानें जलकर राख….
