लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ – मुंडन संस्कार कराकर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार


गोला गोकर्णनाथ

नीमगांव थाना क्षेत्र में बुधवार अपराह्न एक बड़ा हादसा हो गया,किशनपुर और लखनियापुर गांव के बीच में एक ट्रैक्टर ट्राली मुंडन संस्कार से वापस लौट रही थी तभी अनियंत्रित होकर लखनियापुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, ट्रैक्टर ट्राली में सवार कई महिलाएं और पुरुष इसकी चपेट में आए हैं, दर्जनों महिलाएं जख्मी बताई जा रही हैं।सभी घायल लोनपुरवा थाना नीमगांव के रहने वाले बताएं जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अज्ञात कार में पहले सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारी,इसके बाद सवारी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई,थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची,उन्होंने अपने निजी वाहन और एंबुलेंस से घायलों को बेहजम सीएचसी प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया,जहां घायलों का इलाज जारी है। गलीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटे नहीं आई हैं।
उल्लेखनीय है कि शासन से पहले ही ट्रैक्टर ट्राली में सवारियां बैठाने पर दंडात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं,लेकिन जनपद में इन आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा है,यहां अक्सर ट्रेक्टर ट्रॉलियों में सवारियां बैठकर चलने का सिलसिला जारी है।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment