लखीमपुर खीरी : गोला गकर्णनाथ – बाघ ने किया किसान पर हमला..

ब्रेकिंग न्यूज़
गोला गोकर्णनाथ-
महेशपुर वन रेंज में एक किसान पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया मूडा जवाहर गांव के पास एक खेत में जुताई कर रहे 55 वर्षीय किसान मुन्नालाल को बाघ ने गंभीर रूप से घायल कर दिया गन्ने के खेत में छिपा बाघ अचानक उन पर झपट पड़ा और किसान को बुरी तरह घायल कर दिया.. घटना की सूचना तत्काल वन विभाग और एंबुलेंस को दी गई, घायल किसान को गोला सी एच सी भेजा गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने गोला सिकंदराबाद मार्ग को जाम कर दिया मौके पर पहुंची थाना हैदराबाद पुलिस ने ग्रामीणो को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया पर ग्रामीण न मानकर उग्र होने लगे जिस पर पुलिस और ग्रामीणों में तीखी नोक झोक भी हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि यह बाघ पिछले एक साल से क्षेत्र में लोगों पर हमला कर रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कर्मचारी वन विभाग के सिर्फ सतर्क रहने की सलाह देकर चले जाते हैं।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment