गोला गोकर्णनाथ – गोला खुटार नेशनल हाईवे पर मंगलवार तेज रफ्तार ऋषिकेश डिपो की बस ने चार लोगों को रौंद दिया था जिससे चारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में दम तोड़ दिया था,बुधवार को भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम -शाहपुरा स्थित आवास पर जब चारों का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा, तो कोहराम मच गया,चारों को देखने के लिए गांव और पड़ोस के क्षेत्र का अपार जन सैलाब उमड़ पाड़ा,चारों को अंतिम विदाई दी गई पर सभी की आंखों में आंसू दिखे और पूरा गांव व क्षेत्रवासी गमगीन दिखा,सभी की जुबा पर बस यही था कि हाय यह क्या हो गया,सभी ने मृतको के परिजनों को ढांढस बँधा सांत्वना दी और मृतको की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की..
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता