पूर्व सपा विधायक श्री विनय तिवारी जी ने गोला ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और गोला विधानसभा की जनता को भी ईद उल फितर की बधाई और शुभकामनाएं दी।
पूर्व सपा विधायक विनय तिवारी जी ने सभी के सुख समृद्धि की कामना की,और कहा कि ईद का यह त्यौहार भाईचारे प्रेम और सामाजिक एकता का संदेश देता है,उन्होंने इस मौके पर लोगों से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की ताकि उनके जीवन में भी खुशियां आए और एक मजबूत और समृद्ध समाज बनाया जा सके। उन्होंने पुनः समस्त देशवासियों व खासकर भारतीय मुसलमान एवं उनके परिवार वालों को पवित्र रमजान के एक महीने के रोजे के बाद ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद व सभी के लिए बेहतर जिंदगी की शुभकामनाएं दी।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता