लखीमपुर खीरी – महेवागंज स्थित राजेश मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर बबिता रानी के नेतृत्व में औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी और संदिग्ध नारकोटिक दवाएं बरामद की हैं। यह छापेमारी प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई जिसमें मेडिकल स्टोर पर गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि हुई है राजेश गुप्ता नामक प्रोपराइटर मौके पर मौजूद पाए गए और उन्होंने अपनी औषधि बिक्री का लाइसेंस प्रस्तुत किया लेकिन मेडिकल स्टोर पर कार्यरत फार्मासिस्ट रुचि गुप्ता निरीक्षण के समय अनुपस्थित रहीं।दुकान के अंदर दवाओं का रख-रखाव बेहद गंदे और अस्वच्छ हालात में पाया गया। कई दवाएं फर्श पर बिखरी मिली और साफ-सफाई न के बराबर मिली जब दवाओं की खरीद-बिक्री के अभिलेख मांगे गए तो मेडिकल स्वामी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।नारकोटिक दवाएं लकड़ी की रैक में छुपाकर रखी गई थी नारकोटिक श्रेणी की कुछ दवाएं भी बरामद की गईं जिनके बिल भी नहीं दिखाए जा सके। इसके अलावा प्लास्टिक की 100 ml की चार संदिग्ध वायल मिलीं जिन पर कोई लेबल नहीं था वायल में पारदर्शी तरल भरा हुआ था जिसे संदिग्ध मानते हुए सील कर दिया गया साथ ही एक कफ सिरप का नमूना भी लिया गया जिसे जांच के लिए भेजा गया है।मौके पर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सहायक आयुक्त औषधि लखनऊ मंडल को भेज दी गई है। राजेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की संस्तुति की गई है।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता