लखीमपुर के कलेक्टर सभागार में मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2025 में जिले के 27 टॉपर्स को सीबीएसई,यूपी बोर्ड,संस्कृत, सीआईएससीइ हर बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बच्चों व उनके माता-पिता व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा बच्चों की सफलता के पीछे सभी की मेहनत होती है इन मेधावी बच्चों से प्रेरणा लेकर और भी छात्र आगे बढ़े। शिक्षा के बगैर मानव में संस्कार डालना टेढ़ी खीर है इसलिए संस्कारवान समाज के लिए शिक्षा आवश्यक है जब तक शिक्षा का स्तर अच्छा नहीं होगा किसी समाज का स्तर सुधर नहीं सकता।
कलेक्टर सभागार में मौजूद सभी ने तालियां बजाकर मेधावियों की हौसला अफजाई की। सम्मानित मेधावी छात्र छात्राएं जब पदक लेकर परिजनों के पास पहुंचे तो किसी ने सर पुचकाकर तो किसी ने गले लगाकर भावनाएं व्यक्त की उन्होंने भरोसा जताया कि यह सम्मान मेधावी बच्चों के जीवन में नया उजाला लाएगा।
इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल,एसपी संकल्प शर्मा,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीषा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार,डीआईओएस डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह व तमाम अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता