गोला गोकर्णनाथ- आज दिनांक 14 अप्रैल को प्रदेश व्यापी कार्यक्रम की कड़ी में परम पूज्य बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम को अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की देखरेख में जनपद लखीमपुर खीरी में जिला मुख्यालय सहित एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसी कड़ी में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ कैंप कार्यालय भारत भूषण कॉलोनी में प्रात 11:00 बजे बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गोष्ठी का आयोजन हुआ सभी ने बाबा साहब का माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया तदोपरांत डॉ अंबेडकर चौराहा पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जोरदार नारों के साथ में बाबा जी को श्रद्धांजलि दी उसके बाद में संत रविदास बाबा साहब धर्मशाला मेला मैदान पहुंचकर वहां पर भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया तत्पश्चात गोष्टी पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल, नगर अध्यक्ष अजीत जैन, रामकुमार वर्मा, के ०के०मिश्रा, इकबाल अहमद खान,अमित गुप्ता ,प्रेम कुमार वर्मा ,अजय कुमार शुक्ला, तरनजीत सिंह ,अनंतराम गौतम, पंकज कुमार वर्मा, फकीर मोहम्मद, शेर सिंह पटेल, विक्रम पटेल, पप्पू खान ,अध्ययन पटेल, सहित कांग्रेसी व अन्य लोग उपस्रथित रहे।
संवाददाता- अनुज कुमार गुप्ता