लखीमपुर खीरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलिया के बाढ़ नियंत्रण के लिए फोरहेड चैनेलाइजेशन का निरीक्षण किया और एक आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त और दंगा मुक्त बनाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है भारत सरकार सुरक्षा और सुशासन का मॉडल है यह विकास गरीब कल्याण और सब की सुरक्षा पर आधारित है उन्होंने चेतावनी दी की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के लिए जीरो टॉलरेस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश अब देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन गया है, योगी आदित्यनाथ ने भारत को लेकर एक बड़ी बात कही उन्होंने कहा यह नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर कोई छेडेगा तो उसको छोड़ेगा भी नहीं उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और उत्तरप्रदेश वासियों की ओर से संवेदना व श्रद्धांजलि भी व्यक्त की। योगी आदित्यनाथ ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों का खेत भी बचेगा और बाढ़ से बस्ती भी आदि बातें सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुधवा नेशनल पार्क की सैर भी की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र,चेक और आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवास की चाबिया व ट्रैक्टर की चाबियां वितरित की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह,वन राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना,राज्य मंत्री केपी मलिक,पलिया विधायक रोमी साहनी,गोला विधायक अमन गिरी,कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू,लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता