लखीमपुर खीरी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारत माता पूजन कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोला की नगर इकाई द्वारा 25 जनवरी से 31 जनवरी तक कुल 42 कार्यक्रम करवाए जाने हैं इस क्रम में आज स्वामी विवेकानंद विद्यालय, यदुशील शिक्षा निकेतन, गांधी विद्यालय, अशोक चौराहा, मिल मंदिर बजाज मिल आदि कार्यक्रम संपन्न हुए । उपरोक्त कार्यक्रम नगर के धर्म जागरण समन्वय विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा भारत माता पूजन एवं आरती का कार्यक्रम किया गया है । अशोक चौराहा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता गोला नगर के नगर प्रचारक अभिषेक ने बताया कि आज हिंदू समाज पद दलित हो रहा है क्योंकि हम बटे हुए दिखाई देते हैं कहीं जाति में बटे हुए हैं। कहीं उच्च नीच की भावना के कारण हम बटे हुए हैं । आज लाखों लाख शक्तियां हिंदू संस्कृति को नष्ट करने के लिए प्रयत्नशील हैं । 1000 वर्षों तक गुलाम क्योंकि हम एक जुट नहीं थे। हम बटे हुए थे । हम सभी एकजुट होकर स्वामी विवेकानंद, सुभाष चंद्र बोस आदि अनेकों अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत अपना कर्तव्य, भूमिका ठीक प्रकार से निर्वहन करते हुए पूर्ण करेंगे । उपरोक्त सभी कार्यक्रमों जानकारी गोला नगर के नगर कार्यवाह महेंद्र नाथ पाठक ने दिया।