गोला गोकर्णनाथ : दिनांक 28 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को स्थानीय विद्यालय विद्या कुँवरि स्मारक सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज का वार्षिक परीक्षाफल समारोह संपन्न हुआ जिसमे शैक्षिक सत्र 2024-25 में शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कार्यों के लिये छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर के सम्मानित चिकित्सक डॉ रवि शंकर वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र का अनावरण व पुष्पार्पण से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर एवं स्वागत गीत के द्वारा अभिनन्दन किया गया । पुरस्कार वितरण में डॉ रवि शंकर वर्मा द्वारा वर्गशः/कक्षाशः प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले / शत प्रतिशत उपस्थित / छात्र परिषद् / स्वच्छ गणवेश के छात्र / छात्राओं को शील्ड/पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ रवि शंकर वर्मा ने गृह परीक्षाओं में सफल सभी छात्र – छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं अपने उदबोधन में छात्र/छात्राओं को अपने जीवन के लक्ष्य को स्पष्ट रूप से परिभाषित करने का आग्रह किया तथा सभी से संपूर्ण समर्पण, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं समय प्रबंधन करके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्रधानाचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने छात्र / छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आशीर्वचन के रूप में कहा कि पुरस्कार से वंचित छात्र/छात्राये निराश न हो मनोयोग से फिर प्रयास करें, सफलता अवश्य मिलेगी तथा सभी छात्र/छात्राओं को बताया कि नवीन शैक्षिक सत्र में दिनांक 03 अप्रैल 2025 प्रातः 7:30 बजे से अध्ययन हेतु पूर्ण विद्यालय वेश में उपस्थित हो ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री कौशल किशोर मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि शंकर वर्मा को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कक्षाशः प्रथम आने वाले छात्र/छात्राओं के नाम हैं – आर्यन गुप्ता -NS, अक्षिता – KG, छाया गुप्ता-I,अद्विक श्रीवास्तव -II, व्योम दीक्षित-III, अद्वैत बाजपेई -IV, आराध्या गुप्ता -V, आस्था अवस्थी -VI, इल्मा खान-VII, स्वास्तिका सिंह -VIII, श्रेया दीक्षित -IX मनप्रीत कौर -XI । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अवनि त्रिपाठी द्वारा किया गया ।
संवाददाता : अनुज कुमार गुप्ता