गोला गोकर्णनाथ –
भारत भूषण कॉलोनी स्थित राम जानकी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि गोला विधायक श्री अमन गिरी जी व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला रिंकू रहे….
कार्यक्रम का शुभारंभ गोला विधायक श्री अमन गिरी जी द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा शिक्षा जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, उन्होंने छात्र व छात्राओं को अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी,उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण का महत्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय द्वारा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया,जिसमें छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की,छात्र व छात्राओं ने अपने नृत्य व संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी,जिससे आए हुए सभी अतिथियों व अपने गुरुजनों का अपनी प्रस्तुतियों से ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
विद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय कमेटी,विद्यालय प्राचार्य व शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं व बच्चों के माता-पिता व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता