गोला गोकर्णनाथ – गोला विधायक अमन गिरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बाघिन प्रकरण की जानकारी देते हुए वन विभाग की लापरवाही की शिकायत की थी जिस पर वन विभाग द्वारा कार्यवाई तेज कर दी गई है जिसका असर महेशपुर वन रेंज में देखने को मिला। महेशपुर वन रेंज के ग्राम मूंडा जवाहर में किसान मुन्नालाल पर बाघिन द्वारा अचानक हमला कर घायल कर दिया गया था जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था गुस्साए ग्रामीणों द्वारा गोला सिकंदराबाद मार्ग को जाम कर दिया गया था आक्रोषित ग्रामीणों को थाना हैदराबाद पुलिस ने समझा बूझकर शांत कर दिया था। वन विभाग द्वारा सरायन नदी किनारे मचान बनाकर निगरानी शुरू कर दी गई है और लगातार सरायन नदी किनारे कांबिंग भी की जा रही है और वन विभाग का मानना है बहुत जल्द बाघिन पिंजरे की गिरफ्त में होगी। महेशपुर वन रेंज क्षेत्र के ग्राम अजान, मूडा जवाहर, मूड़ा अस्सी,घरधनिया और इमलिया गांव में बाघिन के हमले से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की तेज हुई कार्यवाही से ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता