लखीमपुर खीरी : गोला क्षेत्र के ग्राम सिसावा कला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

गोला गोकर्णनाथ – गोला क्षेत्र के ग्राम सिसावा कला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 29- 5-2025 दिन बृहस्पतिवार समय दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 तक जनता इंटर कॉलेज ग्राम सिसावा कला खीरी में किया जा रहा है जिसमें आप सभी क्षेत्रवासी पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। सनसाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दर्द,सुन्नता,झुनझुनी, मांसपेशियों में कमजोरी,तंत्रिका संबंधी रोग,हड्डियों से संबंधित रोग,हृदय संबंधित रोग,विकलांगता ट्रॉमा एवं फैक्चर,घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी,स्पोर्ट इंजरी, जन्मजात पैरों से टेढापन,जोड़ों का दर्द व जोड़ों का घिसना जाम होना,घुटनों के तार लिगामेंट टूटना,सियाटिका स्लिप डिस्क,रीढ़ की हड्डी में चोट,हड्डी की टीवी का इलाज,अर्कुलनिशा अर्थराइटिस एवं गठिया,दूरबीन विधि से सर्जरी की सुविधा,पीलिया क्रॉनिक डायरिया,फैटी लीवर,पेट संबंधी समस्याएं,खून की कमी,मल में खून,क्रॉनिक कब्ज,टाइफाइड,डेंगू का इलाज,एलर्जी और पुरानी खांसी,त्वचा रोग,कोलेस्ट्रॉल बढ़ता,माइग्रेन,थायराइड,डायबिटीज (शुगर),ब्लड प्रेशर व अन्य समस्याओं से ग्रसित बीमारियों से संबंधित रोगों के परामर्श, फ्री दवाएं, फ्री जांचों के लिए सभी जरूरतमंद पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पधार कर शिविर का लाभ उठाएं। गोला नगर के मशहूर समाजसेवी डॉक्टर कौशल वर्मा जी व डॉ महेंद्र कुमार अग्रवाल जी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर परामर्श कर लाभ उठाएं।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment