लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ-सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा ने जनपद में आठवां स्थान प्राप्त कर बढाया विद्यालय का गौरव

गोला गोकर्णनाथ- सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा उमा यादव ने 92.6% अंक प्राप्त कर जनपद में आठवां स्थान प्राप्त किया दिनाँक 25/04/25 को यू०पी० बोर्ड द्वारा 10 वी तथा 12 वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे स्थानीय विद्यालय वि०कुँ०स्मा० सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा उमा यादव ने 92.6% अंक प्राप्त कर जनपद में आठवाँ स्थान प्राप्त किया। छात्रा के पिता श्री मदन मोहन विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं तथा वर्तमान समय में सीमा सुरक्षा बल गोरखपुर में तैनात है छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्राचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने छात्रा एवं अभिभावक को शुभकामनायें देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रा उमा यादव ने कहा कड़ी मेहनत और लगन से असंभव को भी संभव किया जा सकता है छात्रा उमा ने इसका क्रेडिट अपने माता पिता व अपने परिवार व अपने गुरुजनों को दिया।

संवाददाता- अनुज कुमार गुप्ता