लखीमपुर खीर: राष्ट्रीय चमार रेजीमेंट संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव के जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 07 दिसम्बर 2024 राष्ट्रीय चमार रेजीमेंट संघर्ष समिति के सम्मानित सदस्यों ने राष्ट्रीय चमार रेजीमेंट संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव रणजीत सिंह के जनपद लखीमपुर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पासवान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। कल 08 दिसम्बर को राष्ट्रीय चमार रेजीमेंट संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पासवान और राष्ट्रीय सचिव रणजीत सिंह के नेतृत्व में ग्राम बढरिया जहाँ बाबा साहेब डा भीमराव अंम्बेडकर जी को मूर्ति को तोडा गया है, उस गाँव का दौरा करेंगे और एक सभा करेंगे तथा चमार रेजीमेंट संघर्ष समिति द्वारा समाज की बेहतरी हेतु प्रमुख विषयों पर समाज को अवगत कराएंगे तथा दलित अत्याचार के खिलाफ समाज को एकजुट करेंगे। सोमवार 0८ दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पासवान एवं राष्ट्रीय महासचिव रंजीत सिंह द्वय के नेतृत्व में खंडित मूर्ति को हटा कर नई मूर्ति लगवाने हेतु धरना प्रदर्शन कर गवर्नर को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी को सौंपेगे।

Leave a Comment