लखीमपुर : ननिहाल में रह रही युवती को फुसलाकर ले गया युवक

लखीमपुर जनपद के थाना मैलानी के एक गांव की रहने वाली युवती सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव में ननिहाल में रह रही थी। 30 जनवरी की रात 9 बजे युवती के गांव का रहने वाला अरुण अपने भाई कर्मवीर की मदद से उसे फुसला कर अपने साथ ते गया गया।लड़की घर में रखी 50 हजार की नगदी भी अपने साथ ले गई। जानकारी लगने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। काफी खोजबीन बातचीत उसका कोई सुराग नहीं लग सका

Leave a Comment