पीलीभीत के मिल में मजदूर की मौत ?

गांव सिरसा निवासी लाल बहादुर शिवा राइस मिल में मजदूरी करते थे। गांव के ही राजेश शर्मा भी यहां काम करते हैं। लाल बहादुर के पिता जोगराज सिंह ने बताया कि धान सुखाने की मशीन पर काम करते समय उनके पुत्र और रामनरेश की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। इसकी जानकारी राइस मिलर ने हमें नहीं दी। शुक्रवार सुबह 9:30 बजे मिल में काम करने वाले अन्य लोगों से जानकारी मिलने पर वह राइस मिल पहुंचे तो बेटा अचेत हालत में राइस मिल में पड़ा था। राजेश शर्मा के भी मुंह से झाग आ रहा था। वह दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में लाल बहादुर की मौत हो गई। सीएचसी पहुंचने चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।राजेश शर्मा को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली ले जाया गया। जोगराज सिंह ने राइस मिलर की लापरवाही से पुत्र की मौत होने और उसके साथी की हालत खराब होने का आरोप लगाया। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Comment