पीलीभीत पूरनपुर तहसील की ग्राम पंचायत गुलडिया भूपसिंह निवासी बृजपाल सिंह का बेटा क्रिश कुशवाह उर्फ धर्मेंद्र कुशवाहा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही परिषदीय विद्यालय में होने के दौरान इनके पिता की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई फिर भी इनके भाई मनोज कुमार कुशवाहा और शेर सिंह कुशवाहा एवं उनके परिवार के लोगों ने कुशवाहा का हौसला नहीं टूटने दिया और उन्होंने स्नातक की पढ़ाई जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर से की पढ़ाई के दौरान इनकी मुलाकात एक थिएटर संस्था के डायरेक्टर से हुई निर्देश पर क्रिश कुशवाहा मुंबई पहुंच गए। मुंबई में कोई काम ना होने के कारण इन्होंने एक कॉल सेंटर में 6 महीने तक नौकरी की इसके साथ साथ इन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा आखिर मुकाम की पहली सीढ़ी इन्हें एक मराठी सीरियल में काम मिला इसी के साथ इनके काम का सिलसिला शुरू हो गया। और इन्हें पुनर्विवाह धारावाहिक में काम करने का मौका प्राप्त हुआ। इसी के साथ साथ कुशवाहा कौन बनेगा करोड़पति कॉमेडी सर्कस सत्यमेव जयते मैं काम कर चुके हैं।
इन्हें M3 मूवी में काम करने का मौका मिला जिसमें इन्होंने खूब बाबाही बटोरी साथ ही में अल्ट्रा म्यूजिक के बैनर तले आज का दिन क्या तेरे हवाले करने के बाद इनकी किस्मत का पहिया घूम गया। और आज इन्हें किरण कुमार इंदु मुस्ताक खान जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिला वर्तमान में इनकी एक हॉरर फिल्म बांग्ला नंबर 333 रिलीज होने वाली है समय-समय पर है यूट्यूब पर अपने गाने और वीडियो अपलोड करते रहते हैं इनके परिवार में बूढ़ी मां दो भाई है ऐसे क्या साथ इनके चाचा ताऊ सभी लोग संयुक्त रुप से रहते हैं ।और सभी एक दूसरे का सुख दुख में हाथ बढ़ाते हैं परिवार वालों का कहना है कि बेटा एक ना एक दिन अपना और अपने गांव इसके साथ हमारा भी नाम रोशन करेगा। कुशवाहा का बेबी मुझे तीखा पसंद है ए सोंग इनका लोग प्रिय रहा।