किशनी विकासखंड में कार्यरत ए आर पी शरद यादव द्वारा आए दिन शिक्षक शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार को प्राथमिक शिक्षक संघ ने गंभीरता से लिया है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया एवं जिला बेसिक शिक्षा विजय प्रताप सिंह से भेंट कर शरद यादव पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया ए आर पी शरद यादव विद्यालय में सपोर्टिव सुपरविजन के नाम पर शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। ऐसी शिकायतें संगठन को मिल रही थी, इस संबंध में प्राप्त साक्ष्यों से स्पष्ट है कि शिक्षकों के साथ शरद यादव का कार्य व्यवहार ठीक नहीं है। प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया एआरपी को शासन द्वारा शिक्षकों के सहयोग हेतु लगाया गया है किंतु शरद यादव सहयोग के बजाय अधिकारी बनकर कार्य कर रहे हैं । जिलाउपाध्यक्ष हेम सिंह ने कहा कि ए आर पी की कार्यशैली से ब्लॉक के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। किशनी ब्लॉक के एक सैंकड़ा से अधिक शिक्षकों ने लिखित शिकायत साक्ष्यों के साथ दी है प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री सत्यवीर सिंह, जिला संरक्षक हेम सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौरव पांडे, दिनेश यादव, शिव कुमार , वैभव यादव, सुदीप पांडेय , अवनीश कुमार, अशोक यादव, अभय चौधरी, श्यामवीर सिंह, अरविंद प्रताप, सोमेशकुमार , जुगल किशोर, रंजीत यादव, घनश्याम , राजीव वर्मा , हरिओम शाक्य, विमल राजपूत, राधारमण , अभिषेक, रूपेंद्र शाक्य, हाकिम सिंह, राम सिंह, धीरेंद्र , जगदीश , जैनुलआब्दीन , अजय कुमार, आशीष यादव, प्रभांशु, संजीव कुमार , ओंकार सिंह , श्यामवीर यादव आदि उपस्थित रहे।