पीलीभीत में गैंगस्टर ढोलक मास्टर की गिरफ्तारी पर भड़के किन्नर, थाने में किया हंगामा

उझानी : संरक्षित पशुओं को चोरी कर उन्हें काटने के मामलों में लिप्त ढोलक मास्टर मोहम्मद आलम पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद बुधवार देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे किन्नर भड़क गए। उसे छुड़ाने के लिए किन्नरों ने कोतवाली में घुसकर हंगामा किया। पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने चार किन्नरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, थाने में घुसकर हंगामा करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कांशीराम आवासीय कॉलोनी निवासी मोहम्मद आलम किन्नरों की टोली में ढोलक बजाता है। कोतवाली पुलिस ने संरक्षित पशुओं की हत्या के मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होने पर बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया तो किन्नर विरोध करने लगे। पुलिस आलम को लेकर कोतवाली पहुंची तो चार-पांच किन्नर उसे छुड़ाने के लिए देर रात कोतवाली आ धमके। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने किन्नरों को समझाने की कोशिश की तो वे गालीगलौज करते हुए कपड़े उतारकर हंगामा करने लगे।

कोतवाली परिसर में हंगामा और नोकझोंक के दौरान किन्नरों ने ढोलक मास्टर गैंगस्टर आलम को पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने किन्नरों को कोतवाली से खदेड़ दिया। देर रात ही पुलिस ने हेड कांस्टेबल बलराम सिंह की ओर से किन्नर नीलम चतुर्वेदी, उसकी बेटी, चमन समेत एक अन्य अज्ञात किन्नर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इस आधार पर हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाईढोलक मास्टर मोहम्मद आलम के खिलाफ सबसे पहले तीन वर्ष पूर्व आईपीसी की धारा- 380, 411, 457, दो बार 3/25, वर्ष-2021 में 269/ 188, वर्ष-2022 में दफा 60, इस वर्ष 379 व गोवध अधिनियम, मादक पदार्थों की तस्करी और पिछले महीने गैंगस्टर का मामला दर्ज हुआ था। आलम पिछले सप्ताह ही जेल से जमानत पर छूट कर आया था। इसके बाद आलम फिर से किन्नरों की टोली में शामिल हो गया।

पुलिस ने कराया गैंगस्टर आलम का मेडिकलबुधवार देर रात किन्नरों के हंगामा करने की वजह से पुलिस बृहस्पतिवार को काफी सजग दिखी। पुलिस ने गैंगस्टर मोहम्मद आलम को कोर्ट में पेश करने से पहले उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया। इस दौरान अस्पताल के अंदर और बाहर पुलिस तैनात रही। पुलिस को शक था कि मेडिकल कराते समय किन्नर अस्पताल में धावा बोलकर आलम को छुड़ाने की फिर से कोशिश कर सकते हैं। एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि आलम को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।