खुटहन ( जौनपुर ): उसर बस्ती के नहर पर मंगलवार की दोपहर घर से अपनी फिनो बैंक की शाखा पर जा रहे युवक ने तमंचे के बल पर चार बदमाशों के द्वारा धमकाकर 45 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक छानबीन किया तो मामला फर्जी निकला। कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने फर्जी लूट की घटना का षडयंत्र रचा। बहरहाल, मामला पुलिस की निगरानी में है।
बता दे कि फिरोजपुर गाँव निवासी शैलेन्द्र पुत्र सुबास का आरोप है कि वह अपनी बाइक से शाहगंज क्षेत्र के बद्दोपुर बाजार स्थित शाखा पर जा रहा था। आरोप है कि वह जैसे ही उसर बस्ती के नहर पुलिया के पास पहुंचा कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोक कर तमंचा सटा दिया। आरोप है कि बदमाशों ने उसे धमकाकर उसकी जेब में रखा 45 हजार रूपये छीनकर फरार हो गए हो गये। शोरगुल सुनकर कर आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये। घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना कि जानकारी ली। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक जितेन्द्र दुबे भी पहुंच कर गये। घटना को लेकर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह का कहना है कि लूट की सूचना फर्जी है। शैलेन्द्र कई लोगो से कर्ज ले रखा है। लोग तगादा करते रहते है। उसकी मानसिक स्थित ठीक नही थी। जिससे बचने के लिए उसने यह षडयंत्र रचा था। उसने लिखित में पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है।