खेतासराय(जौनपुर)-मज़दूर और किसान की तरक्क़ी से ही देश होगा मज़बूत:पूर्व डीजीपी

खेतासराय(जौनपुर):सरकार देश की तरक्क़ी का नया रास्ता खोलने की कोशिश कर रही है,पँजाब और हरियाणा के बाड़े कारोबारी दिल्ली में डेरा डाल कर धरना प्रदर्शन कर रही है,उन्हें किसानो से हमदर्दी नही बल्कि अपनी मंडी के मालिकाना हक़ बरकरार रखने के लिए कर रहे है।
उक्त विचार सूबे के पूर्व डीजीपी डॉ सूर्य कुमार शुक्ला ने क्षेत्र के नौली गांव में 21 गांव के प्रधानों के चौपाल में कही।
श्री शुक्ला ने किसानों के फँसलो पर जोर देते हुए कहा कि क़स्बे कस्बे में गोदाम बनाओ अच्छी पैदावार की मार्केट वैल्यू आपके हाथ मे होगी।कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के ज़रिए किसान अपनी आय को बढ़ा सकता है।
उन्होंने किसी पार्टी नाम लिए बगैर कहा कि अब तक किसी सरकार ने किसानों को दो दो हज़ार की सहायता राशि नही दिया है,सरकार के सभी विरोधी मिलकर देश की किसानों को बरगला रहे है उनकी ज़मीन पूँजीपति हड़प लेंगे,जबकि ऐसा कुछ नही है।किसान अपनी मर्ज़ी से फ़सल का मूल्य लेकर किसी को भी खेती करने के लिए दे सकता है,अगर कोई खुद करना चाहता है तो करे उनकी ज़मीन कोई जबर्दस्ती नही लेगा।
प्रारम्भ में कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी दीनानाथ राजभर ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधानगण चन्द्रशेखर राजभर, भीम राजभर, कमलेश कुमार, सोलेह राजभर, लाल बहादुर,दिनेश कुमार पासवान,प्रकाश गौतम, ओमप्रकाश राजभर, मेला राजभर,अनिल कुमार गौतम, कीरत राजभर, वरुण राजभर, प्रमोद राजभर आदि लोग शामिल रहे।संचालन सुशील सम्राट ने किया।