खेतासराय(जौनपुर): खेतासराय क्षेत्र में जल्द बनेगा अग्निशमन केन्द्र

खेतासराय(जौनपुर): जिले की सबसे बड़ी तहसील शाहगंज में विकास कार्य तेज होने जा रहा है। शासन की पहल पर खेतासराय थाना क्षेत्र में दो अग्निशमन केंद्र बहुत जल्द बनने जा रहे हैं। बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दो यूनिट वाली ये अग्निशमन केन्द्र स्थापित होगी। इसके भवन निर्माण में करीब दस करोड़ रूपये लगात आयेगी। जिसमें से दो करोड़ रूपये अवमुक्त कर दिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शाहगंज तहसील के नगर पंचायत खेतासराय के नौली गांव में दो ुयूनिट अग्निशमन केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इसके लिए अवासीय और अनावासीय भवनो के निर्माण में आने वाले नौ करोड़ 86 लाख 83 हजार रूपये की लागत आयेगी। राज्यपाल ने प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत प्रदान करते हुए इस वित्तीय वर्ष में दो करोड़ रूपये अवमुक्त प्रदान करने के लिए अपनी स्वीकृत दे दिया । शासन की इस नई पहल से क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है।