खेतासराय(जौनपुर) :दूधिया रोशनी से गुलजार हुई खेतासराय कस्बे की प्रसिद्ध मस्जिद

खेतासराय(जौनपुर) : स्थानीय कस्बे में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार रविवार को कोरोना कॉविड के गाइड लाइन के अनुसार शुरू हुआ। दो दिनों तक चलने वाले इस ऐतिहासिक जलसे में शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कस्बे की सभी प्रमुख मस्जिदों और इबादत गाह में भव्य सजावट की गई । दूधिया रोशनी में रंग-बिरंगी झालरों और चमकीली पन्नियों से इन मस्जिदों की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। उधर हर वर्ष की तरह खेतासराय कस्बा व बाजार की प्रमुख गलियों चौराहा पर ना तो कोई जुलूस निकाला गया, ना ही सड़कों पर रोड लाइटिंग की गई। कार्यक्रम के संयोजक सैयद ताहिर ने बताया कि मदरसा एजाज उल उलूम के सामने संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया जा गया। जहां लोगों को बैठने से पहले मास्क, सेनीटाइजर और कोरौना से बचाव के लिए सख्त निर्देश दिए गए। सुरक्षा के लिए खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश यादव भारी पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे।