केशव प्रसाद मौर्य बोले- यादव जितना जातिवादी, उतना ही राष्ट्रवादी

कानपुर में भाजपा पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति रविवार को हुई। इस मौके पर पिछड़ी जातियों में सर्वाधिक चर्चित और संख्याबल में भी अधिक यादव बिरादारी को जोड़ने को लेकर रणनीति बनाई गई। कार्य समिति के मुख्य वक्ता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यादव बिरादरी जितनी जातिवादी है, उतनी राष्ट्रवादी भी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति अब ओबीसी केंद्रिंत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि संविदा के कर्मियों की नियुक्ति में ओबीसी आरक्षण दिलाया जाएगा। आर्यनगर स्थिति एक होटल में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इस बिरादरी के लोग समझ चुके हैं कि प्रदेश और जनता का हित किस सरकार में है।

इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने की जिम्मेदारी पिछड़ी जातियों के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की है। मौर्य ने कहा कि विपक्षी लोग, पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।