33/11 केवी० विद्युत उपकेन्द्र कायमगंज ग्रामीण / शहर की भूमि पर अवैध रुप से प्रस्तावित जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी निर्माण कार्य अविलम्ब रुप से रोकने के संबध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड कायमगंज के 15.12.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने की कृपा करें जो उपजिलाधिकारी कायमगंज को सम्बोधित तथा आपको एवं अधोहस्ताक्षरी को पृष्ठांकित है। जिसके माध्यम से आपको अवगत कराना है कि विद्युत वितरण खण्ड कायमगंज के अन्तर्गत स्थानीय लेखपाल अनूप चतुर्वेदी द्वारा 14.12.2023 साथ लगभग 04 बजे अधिशासी अभियन्ता को अवगत कराया गया है कि 33/11 केवी० विद्युत उपकेन्द्र कायमगंज ग्रामीण/शहर की भूमि गाटा संख्या 275 में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है। उक्त भूमि पर माह अक्टूबर 2017 से अधिशासी अभियन्ता कार्यालय अस्थायी रूप से तथा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय स्थायी रुप से संचालित है जिनका निर्माण कार्य प्रस्तावित है जिसका मापन भी हो चुका है। विधायिका डॉ सुरभि गंगवार द्वारा कायमगंज शहर में बेहतर एवं निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित रियैम्प योजना के अन्तर्गत एक नये विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य प्रस्तावित कराया गया है जो कि प्रक्रियाधीन है। यह भी अवगत कराना है कि उक्त भूमि पर उपखण्ड कार्यालय एवं अधिशासी अभियन्ता कार्यालय तथा दो नग उपकेन्द्र संचालित होने के कारण आम जन मानस का काफी बड़ी संख्या में आना-जाना रहता है। जिससे उक्त भूमि की जगह भी कम पड़ रही है। उक्त भूमि पर दो नग 33 केवी० पोषक एवं 07 नग 11 केवी पोषक भूमिगत एवं उपरिगामी लाइनो निर्गत है उक्त निर्माण कार्य हो जाने से उक्त लाइनों का अनुरक्षण कार्य वाधित होगा। जिससे इरा भूमि पर अन्य कोई निर्माण कार्य कराना संभव नहीं है। अत 33/11 केवी० विद्युत उपकेन्द्र कायमगंज ग्रागीण / शहर की भूमि के गाटा संख्या 275 में अवैध रुप से प्रस्तावित पानी की टंकी का निर्माण कार्य अविलम्ब रूप से रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करें।
संवाददाता : विनेश कुमार