कटिहार: पोषण ट्रैकर चलाने हेतु दिया गया निशुल्क परीक्षण

सीएससी के माध्यम से पोषण ट्रैकर चलाने हेतु दिया गया निशुल्क परीक्षण बाल विकास योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता हेतु पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा लाभार्थियों को जोड़ने के सरकारी महती शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से बरारी प्रखंड लक्ष्मीपुर पंचायत के भारतीय पासवान टोला कोड नंबर 18 के प्रांगण में सीएससी संचालक अखिलेश कुमार कुशवाहा के माध्यम से आंगनवाड़ी सेविका को पोषण ट्रैकर एप के बारे में परीक्षण दिया गया जिसमें बरारी प्रखंड के ऐसी संचालक भी अली अखिलेश कुमार कुशवाहा सहित एलएस सूर्यमुखी उपस्थित थे सभी सेविका को लाभार्थी का पंजीकरण सहित अन्य कार्य डिजिटल तरीके से करने हेतु वर्कशॉप में बताया गया अखिलेश ने बताया कि सभी सेविका को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ सरल भाषा में ऐप को संपूर्ण जानकारी दी गई है अब उन्हें कार्य करने में आसानी होगी और लाभार्थी को सुनिश्चित लाभ डिजिटल माध्यम से मिलना शत-प्रतिशत सुनिश्चित होगी वही सेविका कोड 02 के संजू सिंह ने बताया कि परीक्षण बहुत अच्छे तरीके से मिला है अब कार्य करने में बहुत ही सहूलियत होगी उल्लेखनीय है कि बाल विकास योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं से गर्भवती महिलाएं स्तनपान कराने वाली माताएं जीरो से 3 वर्ष 0 से 6 वर्ष के बच्चे किशोरावस्था वाले लड़की लड़के को इस योजना से शत-प्रतिशत लाभ हेतु परीक्षण दिया गया.

सवांददाता: संजीव मेहता