कासगंज:अवैध रूप से संचालित विद्यालय को कराया बंद

कासगंज/पटियाली। विकास क्षेत्र पटियाली के गांव नदी रनैठी में अवैध रूप से चल रहे पी0एल0आर0 पब्लिक स्कूल को खंड शिक्षा अधिकारी ने आखिर बंद करा ही दिया, आपको बता दें बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों की जनपद में बाढ़ सी आ गई है ,खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पटेल को बार-बार सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से संचालित विद्यालय जनता के साथ खिलवाड़ कर रहा है तथा अवैध रूप से धन की उगाही कर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है, समय निकालकर खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय को बंद करा दिया तथा भविष्य में स्कूल को बिना मान्यता के न खोलने की चेतावनी देते हुए नोटिस निर्गत किया है अगर दोबारा विद्यालय खुला पाया जाता है तो पड़ोसी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की जवाबदेही तय कर दी है अगर पुनः विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पुनः खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएंगे अन्यथा की स्थिति में उन पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सवांददाता : गौरव शाक्य