कासगंज जनपद के गंगा घाट कादरगंज पर काफी संख्या में गंगा घाट पर स्नान करने के लिए आते है आज लगभग 3बजे के आस पास नगला भवानी के लोग कलश भरने के लिए गंगा किनारे आए हुए थे गंगा घाट पर नहाने के लिए युवक गंगा में घुसा और गहरे पानी में डूब गया युवक28 वर्षीय युवक उर्वेश पुत्र श्रीकृष्ण नगला अहिवरन जनपद फर्रुखाबाद थाना कंपिल का रहने बाला था अपने फूफा के यहां भागवत में आया हुआ था आज नगला भवानी के लोग कलश भरने के लिए आए हुए था उनमें उर्वेष भी मौजूद था अचानक गंगा में डूब जाने की वजह से परिजन और उनके रिश्तेदारों का बुरा हाल है पुलिस को सूचना मिलने पर चौकी से वीरी सिंह दरोगा जी और उनके हमराह राजेंद्रसिंह वंशी चौधरी ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू करवा दी है और उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया हालाकि पुलिस घटना स्थल पर मौजूद गोता खोरों द्वारा लगातार तलाश कर रही है