कासगंज :उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

कासगंज 21 दिसंबर 2024 जिलाधिकारी मेधा रूपम ने उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024, आज 22 दिसंबर 2024 को जनपद के 08 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियां में आयोजित की कराई जाएगी जिस पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए है जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को सहज, ईमानदारी पूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष, गुणधर्मिता, पारदर्शीता, शुचितापूर्वक सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड़ में है सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिसके क्रम में आज तैयारीयो का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने श्री गणेश इंटर कॉलेज, के0ए0 (पीजी) कॉलेज, संत तुलसीदास एमयू इंटर कॉलेज, बी.ए.वी इंटर कॉलेज, पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एसकेएम इंटर कॉलेज, आजाद गांधी इंटर कॉलेज, श्री राना इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर 3547 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे कंट्रोल रूम बनाए गए हैं सभी कमरों में दीवार घड़ी लगाई गई है प्रकाश व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने के निर्देश दिए हैं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात मिले 07ः00 बजे से पुलिस बल गेट पर तैनात रहेगा जनपद में पहली बार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जो जनपद के 08 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जायेगी। सभी चाक-चौबंद व्यवस्था है सभी तैयारी पुर्ण शांति रूप से आज होगी परीक्षा।

जनपद के मुख्य मार्गों एवं चौराहाओं पर बैनर होर्डिग आदि के माध्यम से परीक्षा केंद्रो ,रैन बसेरा की जानकारी परीक्षार्थियों को दिए जाने के उद्देश्य से उपजिला अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है की पीसीएस परीक्षा केंद्रों पर अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल स्मार्टफोन कैलकुलेटर आदि लेकर जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे तत्काल जेल भेजा जाएगा। इस अवसर पर डीआइओएस पीके मौर्य सहित कालेज प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment