सिढ़पुरा(कासगंज)- कस्बा सिढ़पुरा एटा-गंज रोड स्थित श्री बांके बिहारी फिलिंग स्टेशन पर पेट्रोल डलवाने आए रंगबाज लड़कों से हूटिंग और एक्सीलेटर खींचने की मना करने पर सेल्समैन आशुतोष यादव के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। सेल्समेन ने घटना की सूचना पंप मालिक मुख्य व्यवसायी श्याम सुंदर गुप्ता को दी तो उन्होंने सेल्समैन की मारपीट कर भाग रहे लड़कों को रोक कर बात करने का प्रयास किया तो रंगबाज लड़के गाली गलौज करने लगे तभी पंप मालिक के भतीजे रवीश गुप्ता ने घटना की सूचना सिढ़पुरा पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया पुलिस को देखते ही रंगबाज लड़के और भड़क गए और उन्होंने लगभग 100 लोगों के हुजूम को लेकर श्याम सुंदर गुप्ता के एटा रोड स्थित मकान पर चढ़आये और गाली गलौज करते हुए जमकर फायरिंग की। यह सारी घटना सिढ़पुरा के मोहल्ला पंतनगर निवासी प्रशांत गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता और पप्पू ,अवधेश गुप्ता पुत्र छत्रपाल और मनोज गुप्ता ने मामला को बढ़ावा देते हुए पुलिस के सामने ही बवाल करा दिया ।पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी सूचना पर उप जिलाधिकारी पटियाली रविंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी पटियाली आर के तिवारी प्रभारी निरीक्षक सिढ़पुरा विनोद कुमार जो क्षेत्र में गस्त पर थे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बबालियों को खदेड़ते हुए मामले काफी मसक्कत के बाद मामले को शांत कराया उसके बाद अधिकारियों ने रवीश गुप्ता की तहरीर पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बबालियों पर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया पुलिस की सूझबूझ से कस्बा सिढ़पुरा में बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई।सिढ़पुरा पुलिस ने तहरीर लेकर सम्बंधित धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया है और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जाँच आरम्भ कर दी है।
पत्रकार: गौरव शाक्य