राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में क्लस्टर सोशल ऑडिट का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र अमांपुर के सभागार में दिया गया।
जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता गौरव शाक्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश भारत का दसवां राज्य है जहां सोशल ऑडिट प्रारंभ किया जा रहा है। प्रो. डॉ अनूप भारतीय नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा प्रोजेक्ट लखनऊ के अनुसार इस ऑडिट हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय को कुल 20 जनपद आवंटित किए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से परिषदीय एवं कस्तूरबा विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों, शिक्षकों एवं समुदाय के लोगों के मूल्यांकन उपरांत पाई जाने वाली खामियों एवं उपलब्धियों पर सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित किए गए मुख्य प्रशिक्षक शिखा उपाध्याय एवं संदीप उपाध्याय ने आईसीटी उपकरणों की सहायता से 30 सोशल ऑडिटर्स को प्रशिक्षण की बारीकियों को विस्तृत रूप से समझाया। इस अवसर पर सत्यपाल, निखिल चौहान, शीतल कुमारी, अंकित कुमार, कैलाश कुमार, आदर्श दीक्षित, अतुल दीक्षित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कासगंज : परिषदीय एवं कस्तूरबा विद्यालयों के सोशल ऑडिट हेतु किया प्रशिक्षित
