थाना सिकंदरपुर बस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि 6 महीना की फसल पर जो हम आस लगाए बैठे थे वह कुदरती आपदा द्वारा सब नष्ट हो गई हमारे 6 महीना की कमाई की हुई वह सब पल भर में कुदरत ने नष्ट कर दी जिसके लिए हमें गवर्नमेंट से उचित मुआवजा
दिलाने की कृपा करें योगी सरकार जिससे हमारे बच्चों का भरण पोषण हो सके बारिश ब ओलावृष्टि से तवा ग्राम पंचायत बंगस नगर प्रीतम नगर हरोड़ा बहोरा सिकंदरपुर बस कादरगंज पुख्ता कादरगंज खान बड़ी बकवास बहरोजपुर आद थाना सुन गड़ी क्षेत्र मैं धर्मपुर ग्राम पंचायत शायद कई पंचायत है ओलावृष्टि में संलिप्प्ट हैं ग्राम पंचायत धर्मपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण बालवीर की पड़ी हुई टीन ब ओमप्रकाश की टीन उड़ गई जिससे उनका भारी नुकसान हुआ है धरमपुर के श्री कृष्ण का कहना है हमारे पास गेहूं के अलावा और कोई फसल नहीं थी वह भी सब नष्ट हो गई श्री कृष्ण का कहना है की है बारिश नहीं थी किसानो की तबाही का तूफान था उधर थाना सिकंदरपुर बस से राम प्रकाश का कहना है हमने साहूकारों से पैसा उधार लेकर तंबाकू में लगाया था इस पैसा की भरपाई कैसे होगी ग्राम पंचायत लभेड़ के मुजरा कुड़री के किसान संतोष का कहना है कि हमने तंबाकू में साहूकार से पैसा कर्ज लेकर तंबाकू में लगाया था भरपाई कैसे होगा
भारतीय किसान यूनियन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी तिर्मल सिंह का कहना है ईद सरकार ने किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया तो हमारा संगठन भारतीय किसान यूनियन भारत किसानों के हित में करेगा धरना प्रदर्शन यह धरना प्रदर्शन महापंचायत किसानो की जनपद कासगंज के जिला अधिकारी तब तक जवाब पूछती रहेगी जब तक किसानों को उनके हक का मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक हम हमारा संगठन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे
जिला संवाददाता : बीके यादव